Aajtak.in/Sports
इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला आज (29 मई) को खेला जाएगा. 28 मई को बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया था.
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला आईपीएल इतिहास में पहली बार रिजर्व डे में होगा.
बहरहाल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच ना होने की वजह से कई फैन्स के दिल टूट गए.
इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के फेमस एक्टर विकी कौशल भी पहुंचे थे.
विकी कौशल ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात की.
वहीं गांगुली से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या भी मिले.
इस दौरान विकी कौशल बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ काफी देर तक बैठे रहे.
विकी कौशल ने इसके बाद हाथों से हार्ट (दिल) बनाकर रिएक्शन दिया. इस फोटो को IPL की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी किया गया.
दरअसल, विकी कौशल की सारा अली खान के साथ 'जरा हटके जरा बचके' मूवी 2 जून को रिलीज होने वाली है. वह इस फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं.