IPL फाइनल में लगी 2 सेंचुरी... एक शतकवीर अब चेन्नई के लिए बनेगा खतरा!

IPL फाइनल में लगी 2 सेंचुरी... एक शतकवीर अब चेन्नई के लिए बनेगा खतरा!

Aajtak.in

25 May 2023

Getty, IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन रोमांचक मैचों के साथ अब फाइनल में एंट्री कर चुका है

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही IPL 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है

आज (26 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच फाइनल में एंट्री के लिए क्वालिफायर-2 होगा.

यदि गुजरात टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फिर धोनी की चेन्नई टीम को एक खिलाड़ी से अलर्ट रहना होगा.

ये प्लेयर गुजरात के ओपनर और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा हैं, जो IPL फाइनल में शतक लगा चुके हैं.

साहा ने 2014 फाइनल में पंजाब के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 115 रन बनाए थे

साहा IPL फाइनल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. हालांकि 2014 में पंजाब को हार मिली थी

IPL फाइनल में अब तक 2 शतक लगे हैं, दूसरी सेंचुरी चेन्नई सुपर किंग्स के शेन वॉट्सन ने लगाई थी.

2018 फाइनल में वॉट्सन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 117 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी