02 March 2023 By: Aajtak Sports

ललित मोदी ने कैसे शुरू किया था IPL? पहले सीजन के लिए बेलने पड़े थे कई पापड़

Photo: Getty

आईपीएल के फाउंडर 59 साल के ललित मोदी हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं

Photo: Getty

आईपीएल विवाद के बाद से ललित मोदी भारत छोड़ गए. वह लंबे वक्त से लंदन में ही रह रहे हैं 

Photo: Getty

2007 टी20 वर्ल्डकप चैम्पियन बनने के बाद भारत समेत विश्व में टी20 फॉर्मेट की पॉपुलैरिटी अपने चरम पर थी.

Photo: Getty

तब ललित ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आइडिया को BCCI के सामने रखा और अकेले लॉन्च भी किया

Photo: Getty

बीसीसीआई में ललित मोदी विरोधी गुट के कई ऐसे सदस्य थे, जो चाहते थे कि ये प्रोजेक्ट फेल हो जाए.

Photo: Getty

तब ललित के सामने टीम को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजीज को मनाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी

Photo: Getty

खिलाड़ियों की बिक्री को लेकर भी बवाल हुआ, क्योंकि भारत में कई खिलाड़ियों को भगवान माना जाता है.

Photo: Getty

ललित के नेतृत्व में 2008 और 2009 का आईपीएल बिल्कुल बेहतरीन हुआ और सुपरहिट साबित हुआ.

Photo: Getty

मगर आईपीएल 2010 दो नई टीमों कोच्चि और पुणे की एंट्री पर बवाल हुआ. टेंडर में गड़बड़ियां पाई गईं थीं.

Photo: Getty

भ्रष्टाचार के आरोप में ललित को बीसीसीआई से सस्पेंड और बैन भी कर दिया था. फिर ललित लंदन चले गए.