02 March 2023
By: Aajtak Sports
ललित मोदी ने कैसे शुरू किया था IPL? पहले सीजन के लिए बेलने पड़े थे कई पापड़
Photo: Getty
आईपीएल के फाउंडर 59 साल के ललित मोदी हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं
Photo: Getty
आईपीएल विवाद के बाद से ललित मोदी भारत छोड़ गए. वह लंबे वक्त से लंदन में ही रह रहे हैं
Photo: Getty
2007 टी20 वर्ल्डकप चैम्पियन बनने के बाद भारत समेत विश्व में टी20 फॉर्मेट की पॉपुलैरिटी अपने चरम पर थी.
Photo: Getty
तब ललित ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आइडिया को BCCI के सामने रखा और अकेले लॉन्च भी किया
Photo: Getty
बीसीसीआई में ललित मोदी विरोधी गुट के कई ऐसे सदस्य थे, जो चाहते थे कि ये प्रोजेक्ट फेल हो जाए.
Photo: Getty
तब ललित के सामने टीम को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजीज को मनाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी
Photo: Getty
खिलाड़ियों की बिक्री को लेकर भी बवाल हुआ, क्योंकि भारत में कई खिलाड़ियों को भगवान माना जाता है.
Photo: Getty
ललित के नेतृत्व में 2008 और 2009 का आईपीएल बिल्कुल बेहतरीन हुआ और सुपरहिट साबित हुआ.
Photo: Getty
मगर आईपीएल 2010 दो नई टीमों कोच्चि और पुणे की एंट्री पर बवाल हुआ. टेंडर में गड़बड़ियां पाई गईं थीं.
Photo: Getty
भ्रष्टाचार के आरोप में ललित को बीसीसीआई से सस्पेंड और बैन भी कर दिया था. फिर ललित लंदन चले गए.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO