07 April, 2022

'करवा ली बेइज्जती', इस एक्ट्रेस की वजह से ट्रोल हुआ ये क्रिकेटर

वेंकटेश अय्यर और साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस प्रियंका जवालकर की चैट सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रही है.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

वेंकटेश अय्यर ने तेलुगू एक्ट्रेस प्रियंका जवालकर की एक पोस्ट पर कमेंट किया . अब यह कमेंट वायरल हो गया है.

Pic credit: jawalkkar

दरअसल, प्रियंका ने इंस्‍टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. जिसपर अय्यर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्‍यूट.

Pic credit: jawalkkar

अय्यर के इस कमेंट के बाद से ही दोनों के रिश्‍ते को लेकर कयास तक लगाए जाने लगे हैं. 

Pic credit: venkatesh.iyer2512

फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई बातचीत के मजे ले रहे हैं.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

एक यूजर ने अय्यर को ट्रोल करते हुए कहा कि बेइज्जती करवा ली.

Pic credit: venkatesh.iyer2512

प्रियंका अब तक चार तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Pic credit: jawalkkar

इसके अलावा आने वाले वक्त में वह कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं.

Pic credit: jawalkkar
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More