'तो कट जाता हाथ', IPL स्टार का चौंकाने वाला खुलासा

14 May 2024 

Credit: Getty, IPL, PTI 

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के ख‍िलाड़ी मोहस‍िन खान का एक वीडियो में चर्चा में हैं. 

मोहस‍िन ने इस वीडियो में आईपीएल 2022 के बाद हुई अपनी इंजरी का ज‍िक्र किया. 

मोहस‍िन ने कहा कि आईपीएल खत्म होने के बाद वह घर गए और उसके बाद एक दिन ग्राउंड में गए, जहां उनका हाथ थोड़ा सा भी नहीं उठ रहा था. 

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा तीन-चार महीने इस दौरान ऐसे ही बीत गए. वह एकदम असहाय से थे. 

इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें जब देखा तो कहा कि अगर एक महीना और लेट हो जाते तो आपकी जान पर भी बात आ सकती थी. 

डॉक्टर ने तब मोहस‍िन खान से कहा था कि हो सकता है कि आपका हाथ काटना भी पड़ जाता... मोहस‍िन के मुताब‍िक उनके नसें ब्लॉक हो गई थीं. 

मोहस‍िन ने कहा कि उस कठ‍िन समय में उनका राजीव शुक्ला सर (बीसीसीआई उपाध्यक्ष) और संजीव गोयनका सर (लखनऊ टीम के माल‍िक) ने खूब साथ दिया. 

'क्रिकइंफो' संग बातचीत में मोहस‍िन ने कहा कि तब ऐसा लगा कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे, उनका हाथ सर्जरी से पहले अपने आप ही नीचे गिर जाता था. 

मोहस‍िन ने कहा कि उस दौर में में बहुत ही नेगेटिव हो गए थे, क्योंकि उनका हाथ चलना एकदम बंद हो गया था. लेक‍िन अब हाथ रिकवर हो रहा है. 

यूपी के संभल से ताल्लुक रखने वाले मोहस‍िन खान आईपीएल में मुंबई इंड‍ियंस टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. मोहस‍िन ने 22 आईपीएल मैचों में 26 विकेट ल‍िए हैं. 

इस आईपीएल में मोहस‍िन ने 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. 2023 सीजन में उन्होंने 5 मैचों में 3 विकेट तो 2022 में उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए थे.