19 NOV 2024
Credit: Getty, Reuters, IPL
न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज स्पिनर रहे डेनियल विटोरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के असिस्टेंस्ट कोच है.
वहीं वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम में हेड कोच हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन हैं, जो पिछले सीजन में अपनी टीम का लगभग हर मैच देखने पहुंची थीं.
विटोरी भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बीच में ही अपना कार्यभार छोड़कर इस सप्ताह के अंत में होने वाले आईपीएल के मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि आईपीएल की नीलामी 24-25 नवंबर को दो दिनों तक जेद्दा में होनी है.
विटोरी के अलावा रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर भी इस नीलामी में शामिल होने के लिए जाएंगे, जो विभिन्न टीमों से जुड़े हुए हैं.
पोटिंग अब पंजाब किंग्स टीम के हेड कोच हैं, वहीं जस्टिन लैंगर लखनऊ टीम के हेड कोच हैं.
विटोरी समेत ये सभी पूर्व क्रिकेट दिग्गज या तो कोचिंग देने या कमेंट्री करने के लिए पर्थ में मौजूद हैं.
विटोरी 2022 से एंड्रयू मैकडोनाल्ड के अधीन काम करते हुए तीनों फॉर्मेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी कोच हैं.
विटोरी ने हाल के वर्षों में SRH संग अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण कुछ सीरीज को छोड़ा है. हालांकि यह पहली बार होगा जब वह आईपीएल ऑक्शन में भाग लेने के लिए किसी टेस्ट के बीच में ही चले जाएंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कप्तान पैट कमिंस और 23 करोड़ रुपये में हेनरिक क्लासेन समेत पांच प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया था.
विटोरी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 113 टेस्ट, 4531 रन, 6 शतक, 23 अर्धशतक, 362 विकेट 295 ODI, 2253 रन, 4 अर्धशतक, 305 विकेट 34 T20I, 205 रन, 38 विकेट