5 May 2024
Credit: KKR, IPL, PTI, Getty
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 3 मई को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच हुआ.
वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया.
इस मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का भी जलवा दिखा, उन्होंने 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर खलबली मचा दी. मैच में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए.
स्टार्क ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम डेविड को 24 रन पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट करवाया.
इससे ठीक स्टार्क की अगली गेंद पर पीयूष चावला सुनील नरेन को कैच थमा बैठे. फिर बुमराह खेलने के लिए आए.
बुमराह ने ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल ले लिया, इसके बाद स्ट्राइक पर गेराल्ड कोएत्जे पहुंचे.
19वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोएत्जे को स्टार्क ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इस तरह स्टार्क ने 4 गेंदों में तीन विकेट हासिल किए.
इस मैच को देखने मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली भी पहुंची. जिनके सामने उन्होंने यह शानदार प्रदर्शन किया. दोनों की शादी साल 2016 में हुई थी.
दरअसल, स्टार्क का प्रदर्शन इस आईपीएल में उतना शानदार नहीं रहा है. वह केवल लखनऊ के खिलाफ चले थे, जहां उन्होंने 3 विकेट लिए थे.
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि स्टार्क की रूठी किस्मत आईपीएल में उनकी पत्नी के सामने पलट गई. एलिसा हीली भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं.
मैच के बाद स्टार्क ने वेंकटेश अय्यर से बात की और बताया कि एलिसा ऑस्ट्रेलिया में थीं, इस कारण वह IPL में नहीं आ पाईं.
ध्यान रहे कि मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उनको केकेआर ने ₹24.75 करोड़ में खरीदा था. वह आईपीएल 2024 के नौ मैचों में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं.
केकेआर के लिए एमआई के खिलाफ गेंदबाजी 5/15 - आंद्रे रसेल, चेन्नई, 2021 4/15 - सुनील नरेन, मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, 2012 4/20 - सुनील नरेन, अबू धाबी, 2014 4/33 - मिचेल स्टार्क, मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, 2024