14 April 2023
By: Aajtak Sports
IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी फ्लॉप, 11.50 करोड़ का प्लेयर फिर चोटिल
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) मुश्किल में नजर आ रही है
Getty and Social Media
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ गुरुवार को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी
Getty and Social Media
इस मैच में IPL के सबसे महंगे प्लेयर सैम करन भी खेले, लेकिन वह बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए
Getty and Social Media
सैम करन ने 22 गेंदों पर 22 रन बनाए. गेंदबाजी में भी करन खास नहीं कर सके और 25 रन देकर 1 ही विकेट लिया
Getty and Social Media
मगर इसके साथ ही टीम के लिए दूसरी भी एक बुरी खबर सामने आई कि उनका एक स्टार प्लेयर चोटिल हो गया
Getty and Social Media
यह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन हैं, जो पाकिस्तान में चोटिल हुए थे मगर ठीक होकर हाल ही में टीम से जुड़े हैं
Getty and Social Media
भारत पहुंचते ही लिविंगस्टोन प्रैक्टिस के दौरान फिर चोटिल हो गए. उन्हें पंजाब टीम ने 11.50 करोड़ में खरीदा है
Getty and Social Media
धवन ने मैच के बाद कहा- प्रैक्टिस में लिविंगस्टोन की मांसपेशियों में खिंचाव है. वह 2-3 दिन में ठीक हो जाएंगे
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब