Date: 25.02.2023
By: Aajtak Sports

IPL का सबसे सफल कप्तान कौन? धोनी के आगे सब फेल

IPL का किंग कौन?

इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू होने वाला है. BCCI द्वारा नए सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 

Photos: @IPL

आईपीएल के 15 साल हो गए हैं और इस दौरान कई तरह के रिकॉर्ड्स भी बने हैं. 

Photos: @IPL

अगर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान की बात करें तो एमएस धोनी जीत के मामले में नंबर-1 हैं.

Photos: @IPL

एमएस धोनी ने IPL में 210 मैच में कप्तानी की, इनमें 123 में जीत और 86 मैच में हार हुई.

Photos: @IPL

धोनी के बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 143 मैच में कप्तानी की. इनमें 79 जीत और 60 हार हैं.

Photos: @IPL

विराट कोहली के नाम 140 मैच में 64 जीत, 69 हार दर्ज हैं. गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में 71 मैच जीत चुके हैं. 

Photos: @IPL

अगर ट्रॉफी की बात करें तो रोहित शर्मा ने 5, एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 4 ट्रॉफी जीती हैं. 

Photos: @IPL