इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू होने वाला है. BCCI द्वारा नए सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
आईपीएल के 15 साल हो गए हैं और इस दौरान कई तरह के रिकॉर्ड्स भी बने हैं.
अगर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान की बात करें तो एमएस धोनी जीत के मामले में नंबर-1 हैं.
एमएस धोनी ने IPL में 210 मैच में कप्तानी की, इनमें 123 में जीत और 86 मैच में हार हुई.
धोनी के बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 143 मैच में कप्तानी की. इनमें 79 जीत और 60 हार हैं.
विराट कोहली के नाम 140 मैच में 64 जीत, 69 हार दर्ज हैं. गौतम गंभीर अपनी कप्तानी में 71 मैच जीत चुके हैं.
अगर ट्रॉफी की बात करें तो रोहित शर्मा ने 5, एमएस धोनी ने बतौर कप्तान 4 ट्रॉफी जीती हैं.