14 April 2023 By: Aajtak Sports

कौन है ये IPL की 'मिस्ट्री गर्ल', जो हर मैच में पंजाब टीम के साथ दिखती है

Instagram/sassygirlofficial

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 मैच में दूसरी हार मिली है.

Instagram/sassygirlofficial

शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ गुरुवार को 6 विकेट से हार मिली.

Instagram/sassygirlofficial

मगर इसके बीच एक मिस्ट्री गर्ल की काफी चर्चा हो रही है, जो हर मैच में पंजाब टीम के साथ नजर आती है

Instagram/sassygirlofficial

इस मिस्ट्री गर्ल का नाम शशि धीमन है, जो टीम के सोशल मीडिया पेज के लिए एंकरिंग का काम करती हैं.

Instagram/sassygirlofficial

शशि धीमन ने ऋषि धवन समेत कुछ प्लेयर्स का इंटरव्यू लिया है. जो सोशल मीडिया पर छाया रहा है.

Instagram/sassygirlofficial

शशि एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुछ सालों से स्टैंड अप कॉमेडी कर रही हैं, उनके कई वीडियो पॉपुलर हुए हैं.

Instagram/sassygirlofficial

चंडीगढ़ की रहने वालीं शशि पंजाबी हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स के फैन्स का टीम के साथ कनेक्शन भी बन रहा है.

Instagram/sassygirlofficial

शशि 2020 से मुंबई में रह रही थीं. वह कई स्टैंड अप, कॉमेडी और लाइव शो कर रही हैं. वह 2022 में पंजाब किंग्स से जुड़ीं.

Instagram/sassygirlofficial

शशि धीमन फार्मा साइंटिस्ट भी हैं, लेकिन उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई के बाद स्टैंड-अप कॉमेडी की ओर रुख किया