14 April 2023
By: Aajtak Sports
कौन है ये IPL की 'मिस्ट्री गर्ल', जो हर मैच में पंजाब टीम के साथ दिखती है
Instagram/sassygirlofficial
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 मैच में दूसरी हार मिली है.
Instagram/sassygirlofficial
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब टीम को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ गुरुवार को 6 विकेट से हार मिली.
Instagram/sassygirlofficial
मगर इसके बीच एक मिस्ट्री गर्ल की काफी चर्चा हो रही है, जो हर मैच में पंजाब टीम के साथ नजर आती है
Instagram/sassygirlofficial
इस मिस्ट्री गर्ल का नाम शशि धीमन है, जो टीम के सोशल मीडिया पेज के लिए एंकरिंग का काम करती हैं.
Instagram/sassygirlofficial
शशि धीमन ने ऋषि धवन समेत कुछ प्लेयर्स का इंटरव्यू लिया है. जो सोशल मीडिया पर छाया रहा है.
Instagram/sassygirlofficial
शशि एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुछ सालों से स्टैंड अप कॉमेडी कर रही हैं, उनके कई वीडियो पॉपुलर हुए हैं.
Instagram/sassygirlofficial
चंडीगढ़ की रहने वालीं शशि पंजाबी हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स के फैन्स का टीम के साथ कनेक्शन भी बन रहा है.
Instagram/sassygirlofficial
शशि 2020 से मुंबई में रह रही थीं. वह कई स्टैंड अप, कॉमेडी और लाइव शो कर रही हैं. वह 2022 में पंजाब किंग्स से जुड़ीं.
Instagram/sassygirlofficial
शशि धीमन फार्मा साइंटिस्ट भी हैं, लेकिन उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई के बाद स्टैंड-अप कॉमेडी की ओर रुख किया
ये भी देखें
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला
बुर्ज खलीफा के सामने रोहित से संजना ने पूछा टारगेट, हिटमैन बोले- मेरे सारे ऑप्शन ओपन...