कोहली के 'दुश्मन' का खुलासा, सुनाई झगड़े वाली रात की पूरी कहानी

4 Mar 2024

Credit: Social Media/BCCI/IPL.Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक काफी सुर्खियों में रहे थे.

1 मई 2023 को आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान नवीन और विराट कोहली के बीच झगड़ा हुआ था.

उस दौरान नवीन ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का हाथ झटका था. पूरे मामले में गौतम गंभीर की एंट्री हो गई थी और उनकी कोहली से बहस हुई थी.

अब उस झगड़े को लेकर नवीन उल हक ने कई खुलासे किए हैं. नवीन ने ये भी खुलासा किया कि बेंगलुरु में मैच के दौरान गंभीर ने क्राउड को क्यों चुप रहने के लिए कहा था.

नवीन ने जाल्मी टीवी के साथ पॉडकास्ट में कहा, 'हम बेंगलुरु में अपना मैच खेलने गए थे. यहीं से यह सब शुरू हुआ. हमने वह गेम जीता जो बहुत करीबी था. इसलिए आवेश खान ने विजयी रन बनाने के बाद उत्साह में हेलमेट फेंक दिया.'

नवीन ने कहा, 'शायद विराट कोहली को यह पसंद नहीं आया. इसके बाद उनकी टीम लखनऊ आई. मुझे लगता है कि मैं नंबर 9 या 10 पर बल्लेबाजी करने गया था और तब तक हम काफी हद तक गेम हार चुके थे.'

नवीन ने बताया, 'तो मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरी स्लेजिंग की जाएगी. जैसा कि मैंने कहा था कि जब कोई शुरुआत करता है, तो मैं खुद को रोक नहीं पाता. खेल के बाद हाथ मिलाने के दौरान भी चीजें जारी रहीं. स्लेजिंग दो लोगों की ओर से हुई- कोहली और मोहम्मद सिराज.'

नवीन कहते हैं, 'गौतम गंभीर बहक गए थे क्योंकि पिछले गेम में जब हमें 1 गेंद में 1 रन की जरूरत थी, तो उनका एक गेंदबाज (हर्षल पटेल) नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना चाहता था.'

नवीन ने अंत में कहा, 'दिल से यह अच्छा नहीं लग रहा था क्योंकि तब तक काफी अच्छा खेल हुआ था. यह शर्म की बात होती अगर यह रन आउट के साथ समाप्त होता. इस वजह से गंभीर भीड़ को चुप कराना चाहते थे. गंभीर और विराट भावुक व्यक्ति हैं.'

उस झगड़े के बाद आईपीएल की तरफ से लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर और कोहली पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगा था. वहीं नवीन की 50 फीसद मैच फीस काटी गई थी.

कोहली-नवीन के बीच अब कड़वाहट पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और दोनों दोस्त बन चुके हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान दोनों की दोस्ती हुई.