IPL ओपन‍िंग सेरेमनी में SRK, द‍िशा पाटनी समेत ये स्टार बिखेरेंगे जलवा, जानें कब-कहां देखें इवेंट

22 MAR 2025

ईडन गार्डन आईपीएल 2025 के ओपन‍िंग सेरेमनी के ल‍िए तैयार है. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media 

कोलकाता में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ गायिका श्रेया घोषाल, करण औजला और अभिनेत्री दिशा पटानी भी सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगे. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मेगा ओपनर से पहले बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में एक रोमांचक इंटरटेनमेंट शो होगा. 

कोलकाता में बारिश के पूर्वानुमान के कारण आईपीएल 2025 की ओपन‍िंग सेरेमनी का मजा किरक‍िरा हो सकता है. 

ओपन‍िंग सेरेमनी 6 बजे  शुरू होगी, जहां शाहरुख खान (SRK) कप्तानों से बात करेंगे. 

इसके बाद सभी स्टार्स का परफॉमेंस होगा. इसके बाद श्रेया घोषाल, फ‍िर द‍िशा पाटनी परफॉर्म करेंगे. 

अंत में करण औजला एक बार स्टेज पर आएंगे, जो द‍िशा पाटनी संग आकर्षक प्रस्तृत‍ि देंगे. 

करीब 7 बजे कप्तानों की एंट्री होगी. इसके बाद आईपीएल 18 का बैलून र‍िलीज होगा. 

फ‍िर टीम के कप्तान, अध‍िकारी और सेल‍िब्र‍िटी शाहरुख खान के साथ फोटो क्ल‍िक करवाएंगे. इसके बाद आत‍िशबाजी होगी. 

 साढ़े 7 बजे टॉस होगा. ओपन‍िंग सेरेमनी ज‍ियो स‍िनेमा हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर देखी जा सकेगी.