IPL ख‍िलाड़ी गांव में खेल रहा क्रिकेट, रोहित से है खास कनेक्शन, PHOTOS 

8 FEB 2024 

Credit: YouTube, Getty

मुंबई इंडियंस की टीम के लिए IPL 2023 में धूम मचाने वाले आकाश मधवाल का एक वीडियो चर्चा में हैं. 

दावा है कि इसमें आकाश हर‍िद्वार के ज्वालापुर के पास गांव में टेन‍िस बॉल से क्रिकेट खेल रहे हैं. आकाश मूलत: रूड़की के ढ़ढेरा के रहने वाले हैं. वीड‍ियो कुछ द‍िन पुराना है. 

यह वीडियो कुछ द‍िन पहले ही एक यूट्यबर ने अपलोड किया. जिसमें आकाश टीम के ख‍िलाड़‍ियों संग रणनीत‍ि बनाते हुए दिख रहे हैं. 

वहीं आकाश ने मैच देखने पहुंचे तमाम क्रिकेट फैन्स संग फोटो भी क्ल‍िक करवाए. 

आकाश मधवाल ने IPL 2023 में 8 मैचों में 14 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/5 रहा. 

आईपीएल में अपनी सफलता के पीछे आकाश ने तब टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा का नाम ल‍िया था. 

आकाश अब तक 12 फर्स्ट क्लास, 22 ल‍िस्ट ए, 36 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसमें उनके नाम 14, 25 और 41 विकेट हैं.