30 March 2023 By: Aajtak Sports

IPL के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे ये 12 खिलाड़ी, देखिए किस टीम को होगा नुकसान

Getty and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज कल बाद यानी 31 मार्च को होने वाला है.

Getty and Social Media

पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

Getty and Social Media

इस आईपीएल में 12 विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो किसी कारण से शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं.

Getty and Social Media

बड़ा झटका बेंगलुरु को लगा, जिसके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर होंगे.

Getty and Social Media

चेन्नई टीम में श्रीलंका के मथीशा पथिरना और महीश तीक्षणा पहले 3 मैच नहीं खेलेंगे. वह 8 अप्रैल को उपलब्ध रहेंगे.

Getty and Social Media

पंजाब टीम में कगिसो रबाडा और लियाम लिविंगस्टोन पहले मैच से बाहर होंगे. वह 3 अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे

Getty and Social Media

हैदराबाद टीम के कप्तान एडेन मार्करम, मार्को येनसन और हेनरी क्लासेन पहला मैच मिस करेंगे.

Getty and Social Media

लखनऊ टीम में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक दो मैच से बाहर रहेंगे. वह टीम में 3 अप्रैल को शामिल होंगे.

Getty and Social Media

साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर भी 3 अप्रैल को गुजरात टीम को जॉइन करेंगे. ऐसे में वह भी 1-2 मैच मिस करेंगे.

Getty and Social Media

केकेआर टीम के शाकिब अल हसन और लिटन दास 2-2 मैच मिस करेंगे. वह 8 अप्रैल को टीम में शामिल होंगे