1800 दिनों बाद टूटता IPL का ये रिकॉर्ड! कोई गेंदबाज नहीं चाहता ऐसा करना...

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह की मुंबई इंडियंस के ख‍िलाफ 3 मई को हुए IPL मैच में खूब धुनाई हुई. वह सबसे महंगे बॉल‍िंग स्पेल का रिकॉर्ड बना सकते थे.  

वैसे बासिल थम्पी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 17 मई 2018 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख‍िलाफ ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. थम्पी का उस मैच में बॉलिंग फिगर 4-0-70-0 रन रहा था. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.

वहीं 3 मई को अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 66 रन द‍िए और एक व‍िकेट ईशान किशन का लिया. अर्शदीप का यह आईपीएल में सबसे महंगा बॉलिंग स्पेल रहा. थम्पी की गेंदबाजी और अर्शदीप की गेंदबाजी के बीच 1800 से ज्यादा दिनों का फासला हो गया है.  

मुंबई के ख‍िलाफ मैच में अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 66 रन दे डाले, जो उनका आईपीएल करियर में अब तक का सबसे महंगा स्पेल है.

अर्शदीप और थम्पी के बाद इस लिस्ट में  अगला नाम यश दयाल का है, यश का गेंदबाजी का आंकड़ा 4-0-69-0 रहा था. 

यश दयाल ने इसी सीजन में 9 अप्रैल को 4 ओवर में 69 रन खर्च किए थे. यह वही मैच है जब रिंकू सिंह ने आख‍िरी ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 सिक्स मारे थे. 

इस सूची में ईशांत शर्मा, मुजीब उर रहमान का भी नंबर है. इन दोनों का ही बॉलिंग फिगर 4-0-66-0 है.

IPL के महंगे बॉलर की लिस्ट के आंकड़े एक बार फिर से देख सकते हैं. बासिल थम्पी  4-0-70-0, यश दयाल 4-0-69-0, ईशांत शर्मा  4-0-66-0, अर्शदीप सिंह 3.5-0-66-1, मुजीब उर रहमान 4-0-66-0