19 April 2023
By: Aajtak Sports
IPL फिक्सिंग रोकने के इंतजाम... हर खिलाड़ी पर पैनी नजर, होटल में रुकते हैं अधिकारी
Getty and IPL
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से इसी साल ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले एक ड्राइवर ने मैच फिक्सिंग को लेकर संपर्क किया.
Getty and IPL
सिराज ने तुरंत BCCI के एंटी करप्शन यूनिट को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया.
Getty and IPL
बात करें 10 टीमों वाली बड़ी लीग IPL की, तो इसमें मैच फिक्सिंग रोकने के लिए एंटी करप्शन यूनिट ने मजबूत तंत्र बना रखा है
Getty and IPL
आईपीएल की हर एक टीम के साथ ACU का एक अधिकारी होता है, जो खिलाड़ियों के साथ ही होटल में रुकता है.
Getty and IPL
अधिकारी हर खिलाड़ी की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखता है. प्लेयर्स को बाहरी लोगों से बात करने की मंजूरी नहीं होती
Getty and IPL
ऐसी स्थिति में क्या करें और क्या ना करें, इसको लेकर ACU द्वारा हर एक खिलाड़ी को प्रोपर ट्रेनिंग भी दी जाती है.
Getty and IPL
यदि कोई प्लेयर जानकारी नहीं दे पाता है कि उसके साथ कोई संपर्क हुआ है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है.
Getty and IPL
IPL में श्रीसंत, अकिंत चव्हाण, अजीत चंदीला और चेन्नई टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन गिरफ्तार हो चुके हैं
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
बुर्ज खलीफा के सामने रोहित से संजना ने पूछा टारगेट, हिटमैन बोले- मेरे सारे ऑप्शन ओपन...
गंभीर के इन एक्सपेरिमेंट्स ने चैम्पियंस ट्रॉफी में किया चमत्कार