वर्ल्ड कप के बीच इस गेंदबाज का संन्यास... फेंका था IPL का पहला सुपर ओवर

13 June 2024

Getty, AP, AFP, Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है और सुपर-8 में भी एंट्री कर ली है.

मगर इसी बीच 33 साल के IPL स्टार कामरान खान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

कामरान ने अब तक भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला, लेकिन उन्होंने IPL के पहले यानी 2008 सीजन से ही धमाल मचाया था.

कामरान का नाम IPL इतिहास में एक अनोखे रिकॉर्ड के लिए दर्ज है, जिसे कोई भी नहीं तोड़ सकेगा और ना उसकी बराबरी होगी.

कामरान के नाम IPL इतिहास के पहले सुपर ओवर में गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2009 में राजस्थान रॉयल्स के लिए बॉलिंग की थी.

तेज गेंदबाज कामरान ने 2 फर्स्ट क्लास मैच में 5 विकेट लिए. जबकि IPL में उन्होंने 9 मुकाबले खेले और 9 ही विकेट झटके हैं.

कामरान ने आखिरी क्रिकेट मैच 30 मार्च 2013 को खेला था. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान किया है.

कामरान की पोस्ट...