मयंक यादव बांग्लादेश के खिलाफ काटेंगे गदर, पहली बार टीम इंडिया में एंट्री

28 SEP 2024

Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज होने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टीम में मयंक यादव को भी शामिल किया गया है.

युवा तेज गेंदबाज मंयक यादव को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के स्पेशल कैम्प में शामिल किया गया था. इसके बाद माना जा रहा था कि मंयक को बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में शामिल किया जाएगा.

भारतीय चयन समिति इस 22 साल के युवा तेज गेंदबाज में भविष्य का सुपरस्टार देख रही है. जिसकी वजह से मंयक को पहली बार मौका मिला है.

बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शिरकत कर रहे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को T-20 सीरीज में आराम दिया गया है.

मयंक यादव IPL 2024 में लखनऊ की तरफ से खेलने के दौरान सुर्खियों में आए थे. मंयक लगातार 150 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं, जो उन्हें एक खास प्लेयर बनाता है.

टीम इंडिया को अभी 3 टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेलना है. वहीं 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है.

आगे आने वाले टेस्ट सीरीज को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट एक बैकअप तेज गेंदबाज के रुप में मयंक को टीम के साथ रख सकती है.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.