इस IPL स्टार पर टूटा दुखों का पहाड़, बिल्डिंग में आग लगने से बहन-भांजे की मौत

24 Oct 2023

Credit: Credit Name

IPL स्टार रहे पॉल वल्थाटी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके परिवार के साथ एक भीषण हादसा हुआ है.

मुंबई की एक बिल्डिंग में आग लगने से स्टार क्रिकेटर वल्थाटी की बहन और 8 साल के भतीजे की मौत हो गई.

यह हादसा सोमवार (23 अक्टूबर) को मुंबई की कांदिवली स्थित एक इमारत में हुआ. दोनों मृतक चौथी मंजिल पर फंसे थे.

वल्थाटी की 43 साल की बहन का नाम ग्लोरी रॉबर्ट्स और भांजे का नाम जोशुआ है. ग्लोरी परिवार  साथ UK में रहती थीं.

ग्लोरी अपनी बीमार मां को देखने के लिए भारत आई थीं. उनके साथ पति और दो बच्चे भी थे. घटना के वक्त दोनों रूम में बेहोश मिले थे.

हादसे के वक्त पॉल वल्थाटी भी घर में मौजूद थे. हादसे की वजह पहली मंजिल के फ्लैट नंबर-121 की रसोई घर में आग लगना थी.

वल्थाटी IPL में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके. उन्होंने 23 IPL मैचों में 505 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए.