ऋतुराज ने रचाई इस क्रिकेटर से शादी, जानिए कौन है ये दुल्हनिया

ऋतुराज ने रचाई इस क्रिकेटर से शादी, जानिए कौन है ये दुल्हनिया

Aajtak.in

4 June 2023

Instagram/ruutu.131

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2023 सीजन में चैम्पियन बनाने वाले स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शादी के बंधन में बंध गए हैं.

ऋतुराज ने शनिवार (3 जून) को अपनी मंगेतर उत्कर्षा पवार के साथ शादी की. स्टार क्रिकेटर ने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किए.

इन फोटोज में ऋतुराज और और उत्कर्षा पवार बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. ऋतुराज-उत्कर्षा की शादी महाबलेश्वर के रिजॉर्ट में हुई. 

बता दें कि उत्कर्षा महाराष्ट्र की तरफ से क्रिकेट खेलती है. 24 साल की स्टार महिला क्रिकेटर उत्कर्षा दाएं हाथ की मीडियम पेसर हैं.

उत्कर्षा 2021 में लिस्ट ए क्रिकेट खेल चुकी हैं. इसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है. उत्कर्षा IPL में भी नजर आई थीं.

पुणे की रहने वाली उत्कर्षा ने इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेज की पढ़ाई भी कर रही है. वो इस समय काफी ट्रेंड में हैं.

इसका कारण है कि उत्कर्षा और ऋतुराज ने साथ में IPL फाइनल की ट्रॉफी उठाई थी. तभी से दोनों की फोटो काफी वायरल हो रही है.

उत्कर्षा ने आईपीएल खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था. इसके फोटो और वीडियो वायरल हुए थे.