इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है, जिसका सभी क्रिकेट फैन्स को इंतजार है.
PIC: Gettyआईपीएल के इतिहास में अबतक 18 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा और युवराज सिंह भी हैं.
PIC: Associatd Pressरोहित शर्मा ने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
उस मैच में रोहित ने अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जेपी डुमिनी को चलता कर यह मुकाम हासिल किया था.
]रोहित शर्मा ने दो ओवरों में छह रन देकर 4 विकेट लिए थे. डेक्कन चार्जस ने भी उस मैच को 19 रन से जीत लिया था.
युवराज सिंह ने 2009 के ही सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए दो मौकों पर हैट्रिक ली थी.
युवराज ने पहली हैट्रिक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ ली, जहां उन्होंने जैक्स कैलिस, रॉबिन उथप्पा और मार्क बाउचर को आउट किया.
युवी की दूसरी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आई. उस मैच में उन्होंने हर्शल गिब्स, एंड्रयू साइमंड्स और वेणुगोपाल राव को आउट कर हैट्रिक पूरी ली.
आारसीबी के खिलाफ युवराज सिंह ने 22 रन देकर और डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे.