Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स आमने-सामने होंगी.
फाइनल में चेन्नई टीम की ग्लैमरस चीयरलीडर मोली भी नजर आ सकती हैं. उन्होंने CSK को सपोर्ट करते हुए जलवा बिखेरा है.
मोली ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए यह मैसेज भी दिया है कि वो फाइनल मुकाबले में जलवा बिखेरती नजर आ सकती हैं.
इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, मोली एक प्रोफेशनल डांसर हैं. उन्होंने लिखा है कि वो इंग्लैंड के ईस्ट यॉर्कशायर की रहने वाली हैं.
फिलहाल, मोली भारत में ही हैं. उन्होंने अपने ग्रुप के साथ बैठकर मुंबई इंडियंस vs गुजरात क्वालिफायर-2 मैच भी देखा था.
इंग्लिश डांसर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वो लगातार अपने वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं, जो वायरल हो जाते हैं.