22 April 2023
By: Aajtak Sports
ये है गुजरात टीम की खूबसूरत 'मिस्ट्री गर्ल', देखकर दिल हार जाएंगे आप
Instagram/tanvishah91
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हमेशा ही कैमरे की नजर खूबसूरत चेहरे को ढूंढती है
Instagram/tanvishah91
कैमरे में कैद होने वाला चेहरा मिस्ट्री गर्ल बनता है, जिसके बारे जानने को फैन्स आतुर होते हैं
Instagram/tanvishah91
ऐसा ही एक चेहरा गुजरात टाइटन्स (GT) टीम की खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल तन्वी शाह का है
Instagram/tanvishah91
तन्वी एक प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर रह चुकी हैं. U16 महिला टेनिस रैंकिंग में टॉप पोजिशन हासिल की थी.
Instagram/tanvishah91
वो 2000 जूनियर ऑस्ट्रेलियन ओपन खेल चुकी हैं. तन्वी ने टेनिस प्रीमियर लीग भी होस्ट किया था.
Instagram/tanvishah91
तन्वी ने पिछले साल अबू धाबी टी10 लीग में एंकरिग कर मुरीद किया था. इसी साल आईपीएल से जुड़ी हैं
Instagram/tanvishah91
तन्वी 2023 में गुजरात टीम की एंकर हैं. जो हर मैच में मौजूद रहती हैं और महफिल ही लूट लेती हैं
Instagram/tanvishah91
पूर्व टेनिस प्लेयर तन्वी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो-फोटोज से हमेशा छाई रहती हैं.
ये भी देखें
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला
गंभीर के इन एक्सपेरिमेंट्स ने चैम्पियंस ट्रॉफी में किया चमत्कार