Date: 17.03.2023
By: Aajtak Sports

RCB-CSK के मैच ने IPL से पहले ही तोड़ डाले रिकॉर्ड!

IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का आगाज़ 31 मार्च से हो रहा है और फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है.   

Photos: @IPL

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स IPL की ऐसी टीमें हैं, जिनका फैनबेस काफी स्ट्रॉन्ग है. 

Photos: @IPL

फैन्स के लिए इस बार इन टीमों का मैच देखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी, क्योंकि टिकट का दाम काफी ज्यादा है. 

Photos: @IPL

RCB ने हाल ही में अपने होम मैच के लिए टिकट बुकिंग शुरू की है, जिसमें 17 अप्रैल को CSK-RCB की भिड़ंत होनी है. 

Photos: @IPL

इस मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 2405 रुपये का है, जबकि सबसे महंगा टिकट 42350 का है. 

Photos: @IPL

सामान्य कैटेगरी में सबसे महंगा टिकट 3437 का है, जबकि स्पेशल कैटेगरी का सबसे सस्ता टिकट 4840 रुपये का है. 

Photos: @IPL

बता दें कि इस बार यह मुकाबला खास इसलिए है क्योंकि एमएस धोनी का यह आखिरी IPL हो सकता है और फैन्स कोहली-धोनी की जंग देखना चाहते हैं.

Photos: @IPL