IPL में ये ख‍िलाड़ी बल्ले से मचा चुके हैं तबाही, ओवरऑल रिकॉर्ड में 2 भारतीय शामिल

By Aajtak 

Credit: IPL/BCCI/Social Media

आईपीएल में इस बार CSK की ओर खेल रहे अंजिक्य रहाणे ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी है.

अंजिक्य रहाणे का स्ट्राइक रेट इस आईपीएल में 199.04 है. उन्होंने पांच मैचों में 71 के उच्चतम स्कोर से कुल 209 रन बनाए हैं. 

अंजिक्य के इसी प्रदर्शन के कारण उनका चयन लंबे अर्से के बाद टीम इंडिया में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनश‍िप फाइनल के लिए हुआ है. 

अब आपको  IPL के उन ख‍िलाड़‍ियों के बारे में बता रहे हैं जिनका स्ट्राइक रेट कमाल का है. कम से कम 100 गेंदें खेलने के बाद आईपीएल के टॉप ओवरऑल प्लेयर्स आगे देखें   

बहरहाल, आईपीएल में इस तरह सर्वाध‍िक स्ट्राइक रेट आंद्रे रसेल का 204.81 रहा है. रसेल ने यह कारनामा IPL 2019 में किया था. रसेल ने तब आईपीएल के 14 मैचों में 510 रन बनाए थे.

आंद्रे रसेल ने IPL 2015 में भी 192.89 के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 13 मैचों में 326 रन बटोरे थे.

किरोन पोलार्ड ने IPL 2020 में 191.42 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. पोलार्ड ने उस सीजन में 16 मैचों में 268 रन ठोके थे. 

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने 2019 में 191.42 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. तब उन्होंने 16 मैचों में 402 रन बनाए थे.