5 Oct 2024
Credit: Getty/BCCI
ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जारी है.
मुकाबले के चौथे दिन (4 अक्टूबर) रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सारांश जैन ने कहर बरपा दिया.
ऑफ-स्पिनर सारांश मुंबई की दूसरी पारी में अब तक चार विकेट ले चुके हैं. सारांश ने इस दौरान एक ड्रीम गेंद पर श्रेयस अय्यर को भी बोल्ड किया.
श्रेयस कट शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वह पूरी तरह मात खा गए. श्रेयस ने दूसरी पारी में 8 रन बनाए.
मुकाबले में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 537 रन बनाए. जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की पहली पारी 416 रनों पर सिमट गई.
इसके बाद मुंबई ने चौथे दिन स्टम्प तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 153 रन बनाए.
सारांश जैन मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. सारांश 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 108 विकेट ले चुके हैं. साथ ही 1311 रन बनाए हैं.