मैदान पर झगड़े के बाद गले मिले पठान ब्रदर्स, छोटे भाई ने बड़े का माथा चूमा, VIDEO

12 July 2024

Credit: Getty/X/Instagram

इरफान पठान और यूसफ पठान इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी सुर्खियों में बने रहते हैं.

पठान बंधु फिलहाल इंग्लैंड में हैं, जहां वो वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. दोनों भाई इंडिया चैम्पियंस टीम का पार्ट हैं.

दोनों भाइयों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो में इरफान पठान रनआउट होने के बाद बड़े भाई यूसुफ पर झल्ला रहे हैं. वहीं यूसुफ भी इरफान से कुछ कहते हैं.

क्रिकेटर भाइयों इरफान पठान और यूसुफ पठान के बीच बॉन्डिंग काफी शानदार है. ऐसे में ये वीडियो देखकर फैन्स चौंक गए थे.

हालांकि अब एक और वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें देखा जा सकता है कि पठान बंधु एक-दूसरे से गले लग रहे हैं. इरफान बड़े भाई का माथा भी चूमते हैं.

इरफान ने साउथ अफ्रीका चैम्पियंस के खिलाफ मैच के बाद एक मीम भी शेयर किया. इरफान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सभी भाई इससे सहमत होंगे.'

साउथ अफ्रीका चैम्पियंस के खिलाफ मुकाबले में इंडिया चैम्पियंस को 54 रनों से हार झेलनी पड़ी. हालांकि इसके बावजूद वह सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा.

अब सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैम्पियंस का सामना ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस से होगा.

वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टक्कर होगी. दोनों सेमीफाइनल 12 जुलाई को होने हैं. जबकि फाइनल 13 जुलाई को होगा.