Aajtak.in/Sports
क्रिकेटर इरफान पठान इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर पर खूब एक्टिव रहते हैं.
हाल में वह आईपीएल 2023 में क्रिकेट कमेंट्री करते हुए नजर आए थे.
इरफान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रील शेयर की. इसमें वह अपनी बेगम सफा बेग के साथ दिख रहे हैं. इरफान ने सफा को KISS किया.
इस रील के बैकग्राउंड में 'जरा हटके जरा बचके' मूवी का सॉन्ग 'तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए' प्ले हो रहा है.
इरफान ने इस रील के कैप्शन में लिखा- मैं इस सॉन्ग से खुद को जोड़ सकता हूं.
हाल में इरफान उमराह करने के लिए मक्का गए गए थे, यहां भी वह अपनी पत्नी शफा और अन्य परिजनों के साथ दिखे थे.
पेशे से मॉडल शफा बेग और इरफान पठान की शादी साल 2016 में हुई थी.
इरफान 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच थे. उन्होंने मैच में 3 विकेट झटके थे.
पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 4 जनवरी 2020 को संन्यास लिया था.
उन्होंने 29 टेस्ट, 120 वनडे इंटरनेशनल, 24 टी-20 खेले. इनमें उन्होंने क्रमश: 100, 173, 28 विकेट झटके.
इरफान अब भी पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र गेंदबाज हैं.