इरफान पठान ने लाइव मैच में किया ऐसा इशारा... अंपायर की छूटी हंसी

22 SEP 2024

Credit: SOCIAL MEDIA

20 सितंबर से भारत में लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) के सीजन 3 की शुरुआत हो गई. इसके पहले मैच में इरफान पठान की टीम कोणार्क सूर्या ओडिशा को शानदार जीत मिली.

कोणार्क सूर्या ओडिशा ने हरभजन सिंह की टीम मणिपाल टाइगर्स को रोमांचक मैच में 2 रन से हराया.

इस मैच के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करने वाले इरफान पठान मैच के दौरान फील्ड अंपायर से मौज-मस्ती करते नजर आए.

फील्ड अंपायर बिली बोडेन की आउट देने वाले खास स्टाइल को इरफान पठान कॉपी करते दिखाई दिए. जिसे देखकर बोडेन खुद भी हंसने लगे.

यह पूरा घटनाक्रम मैच की दूसरी पारी के तीसरे ओवर का है. जब बेन लाफलिन मनोज तिवारी के खिलाफ LBW की अपील कर रहे थे.

इरफान पठान का अंपायर के पास जाकर ऐसा करना क्रिकेट फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.  और वह सोशल मीडिया पर इस वाकये को शेयर कर रहे हैं.

इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट,120 वनडे और 29 टी-20 मैचों में भाग लिया है. संन्यास के बाद वह कमेंंटेटर के रुप में काम करते हैं.