पठान ने खिताबी जीत के बाद मनाया ऐसा जश्न, याद आए रोहित, VIDEO

23 DEC 2024

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान क्रिकेट के मैदान पर अब भी सक्रिय नजर आते हैं.

Credit: Big Cricket League/Sony/Getty

इरफान ने बिग क्रिकेट लीग (BCL) में भाग लिया, जहां उन्होंने मुंबई मरीन्स टीम का नेतृत्व किया.

मुंबई मरीन्स ने फाइनल में सुरेश रैना की कप्तानी वाली सदर्न स्पार्टन्स को सात विकेट से हराकर खिताब जीता.

इरफान पठान ने खिताब जीतने के बाद ऐसा जश्न मनाया, जिसने फैन्स को रोहित शर्मा की याद दिला दी. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान पठान धीरे-धीरे ट्रॉफी उठाते हुए आते हैं, जैसे रोहित शर्मा ने किया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा ने फुटबॉलर लियोनेल मेसी को कॉपी किया था. अब इरफान ने भी कुछ उसी अंदाज में जश्न मनाया.

सूरत में खेले गए फाइनल में सदर्न स्पार्टन्स ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 210 रन बनाए. फिल मस्टर्ड ने 78 और सुरेश रैना ने 51 रन बनाए.

जवाब में मनन शर्मा के 89 और जेसल करिया के 75 रनों की मदद से मुंबई मरीन्स ने 211 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया.