वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है.
ये टीम वर्ल्ड कप में 3 उलटफेर कर चुकी है, अफगानी टीम ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद 30 अक्टूबर को श्रीलंका को भी चारों खाने चित कर दिया.
30 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में श्रीलंका और अफगानिस्तान में भिड़ंत हुई.
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया. मैच में अफगानिस्तानी टीम को 242 रनों का टारगेट मिला था.
इस मैच के बाद सबसे खास बात यह रही कि भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने फिर से अफगानिस्तान की जीत पर ठुमके लगाए.
इरफान को देखकर कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह भी खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी डांस करना शुरू कर दिया.
इरफान ने लिखा- अफगानों की क्या शानदार जीत है. आपकी तीसरी जीत पर बहुत-बहुत बधाई, 3 बार पूर्व विश्व चैंपियनों को हरा दिया है. राशिद का भी इस पर रिएक्शन आया.
इससे पहले इरफान तब भी चर्चा में आए थे जब अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर चेन्नई में जीत के बाद बीच मैदान पर नाचने लगे थे.
तब इस वीडियो को खुद इरफान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस दौरान इरफान और राशिद खान की जुगलबंदी देखने लायक थी. बाद में इरफान ने राशिद को गले लगा लिया था.