एक साथ द‍िखेंगे 2 पठान, बड़े भाई के चुनावी प्रचार के लिए आएंगे इरफान 

7 MAY 2024 

Credit: Social Media 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान अपने बड़े भाई यूसुफ पठान के समर्थन में चुनावी प्रचार करने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को मैदान में उतारा है. जहां से कांग्रेस के टिकट पर अधीर रंजन चौधरी उम्मीदवार हैं. 

 इरफान 13 मई 2024 को होने वाले चौथे चरण के चुनाव से पहले अपने भाई की प्रचार रैली के लिए बहरामपुर आएंगे 

इरफान अपने बड़े भाई के ल‍िए एक दिन के लिए प्रमोशन करने आ रहे हैं. उस दिन इरफान रेजीनगर, बेलडांगा समेत बहरामपुर लोकसभा के विभिन्न इलाकों में रोड-शो करेंगे. 

यूसुफ पठान के लिए इरफान पठान के बुलाने से तृणमूल कांग्रेस (TMC) दो पठानों को लेकर चुनावी तूफान खड़ा करना चाहती है.

वहीं ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी बुधवार को इरफान के समर्थन में बहरामपुर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके  अगले ही दिन इरफान आ रहे हैं.

यूसुफ बहरामपुर में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ लड़ रहे हैं जो मौजूदा सांसद हैं.