लीजेंड्स लीग क्रिकेट का एक अहम मुकाबला 6 दिसंबर को गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच हुआ.
इसी मैच के दौरान गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत में जमकर तकरार हुई.
दोनों की लड़ाई बाद में सोशल मीडिया पर भी पहुंच गई. श्रीसंत ने एक के बाद एक कई वीडियो शेयर किए, वहीं गंभीर ने भी ट्वीट के जरिए श्रीसंत को इशारों-इशारों में काफी कुछ कह दिया.
श्रीसंत ने एक वीडियो जारी कर बाद में कहा कि गंभीर उन्हें LIVE मैच में फिक्सर-फिक्सर कह रहे थे.
इससे पूर्व श्रीसंत ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि गौती वीरेंद्र सहवाग समेत सीनियर्स खिलाड़ियों का सम्मान नहीं करते हैं. वो मैच में बार बार उकसा रहे थे.
श्रीसंत के वीडियो मैसेज के बाद गौतम गंभीर ने भी एक क्रिप्टिक मैसेज शेयर किया.
गौतम गंभीर ने लिखा- जब पूरी दुनिया अटेंशन पाना चाहे तो आप मुस्कराओ. इसमें गंभीर ने अपना थ्रोबैक फोटो स्माइल करते हुए शेयर किया.
वहीं गौतम गंभीर के ही ट्वीट पर इरफान पठान ने भी जवाब दिया और लिखा- मुस्कराना सबसे शानदार जवाब होता है. इंस्टाग्राम पर भी इरफान ने लिखा- बेस्ट आंसर.
श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए.
वहीं गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट में 4154 रन बनाए. वहीं 147 वनडे में 39.68 के एवरेज से 5238 रन बनाए. 37 टी20 इंटरनेशल में गंभीर ने 27.41 के एवरेज से 932 रन बनाए थे.