2 मई 2024
Getty, PTI, BCCI, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बुधवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके घर में 7 विकेट से हराया.
यह मैच नतीजे से ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी के दौरान रन विवाद को लेकर काफी चर्चा में रहा. धोनी इस सीजन में पहली बार आउट हुए.
धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए और वह रन आउट हो गए. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसा कुछ हुआ, जिसकी फैन्स उनसे उम्मीद नहीं कर रहे थे.
धोनी ने अर्शदीप सिंह की बॉल को लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला. फिर नॉन स्ट्राइकर डेरेल मिचेल भागे, पर धोनी अपनी ही क्रीज में जमे रहे और रन नहीं भागे.
जबकि मिचेल ने दो रन पूरे कर लिए थे और धोनी हिले तक नहीं. इसी दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने धोनी को खरी-खरी सुना दी.
इरफान ने कहा- मैं इस चीज के खिलाफ हूं. दूसरा लड़का भी खेलने आया है. दूसरा लड़का भी रन बना सकता है. ये टीम गेम है. दूसरा लड़का भी काम कर सकता है.
इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इसमें धोनी रन के लिए मना करते दिख रहे हैं. जबकि बैकग्राउंड में कमेंट्री में इरफान को भी सुना जा सकता है.
वीडियो...