13 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टीम को 2 वर्ल्ड कप (2007 टी20, 2011 वनडे) जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL की तैयारी में जुट गए हैं.
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. मगर 42 साल के माही अब भी IPL में खेल रहे हैं.
हर बार की तरह इस बार भी माना जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी सीजन होगा. इस पर इरफान पठान ने एक बड़ा बयान दिया है.
क्या IPL 2024 धोनी का आखिरी सीजन होगा? इस पर इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में कहा- निश्चित रूप से नहीं.
इरफान ने कहा- मैं करीब एक महीने पहले धोनी से मिला था. उनके बाल लंबे थे. वह अपने बाल बढ़ा रहे हैं. वह पुराने दिनों में वापस आ रहे हैं और बेहद फिट दिख रहे हैं.
इरफान ने कहा- धोनी 40 साल से ज्यादा की उम्र में भी फिट दिख रहे हैं. मैं उनके लिए, उनकी फ्रेंचाइजी और सभी फैन्स के लिए उम्मीद करता हूं कि वह खेलना जारी रखेंगे.
इरफान ने कहा- मैंने कहा था कि… भले ही एमएस धोनी एक पैर पर खेलते हों, फिर भी लोग उन्हें खेलते देखना पसंद करेंगे.
2007 टी20 वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा रहे इरफान ने कहा- धोनी अगर IPL से संन्यास भी ले लेते हैं तो भी CSK के साथ उनका जुड़ाव जारी रहेगा.