जीता अफगान‍िस्तान, द‍िल बाग बाग इंडिया का हुआ, मैदान पर झूमे दो पठान 

24 OCT 2023

Credit: Getty, ICC, Instagram

अफगान‍िस्तान ने 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. अफगान‍िस्तान की वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के ख‍िलाफ यह पहली जीत रही. 

पाकिस्तान ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे. 

जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की. रहमानुल्लाह गुरबाज (65), इब्राहिम जादरान (87) और रहमत शाह (77नॉट आउट), कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी  (48 नॉट आउट) ने शानदार पार‍ियां खेलीं. 

इस जीत के बाद अफगान‍िस्तान टीम ने जमकर जश्न मनाया. चेन्नई से लेकर काबुल तक अफगानी फैन्स जश्न में डूब गए. ड्रेसिंग रूम से भी जश्न के वीडियोज सामने आए.  

अफगान‍िस्तान की जीत के बाद चेन्नई के चेपॉक में भारतीय फैन्स भी खुश द‍िखे. सोशल मीडिया पर अफगान‍िस्तान टीम, राश‍िद खान, टीम के भारतीय मेंटर अजय जडेजा ट्रेंड करने लगे. 

पाकिस्तान को हराने के बाद चेन्नई के मैदान में अफगानी क्रिकेटर्स ने विक्ट्री लैप किया. अफगानी ख‍िलाड़‍ियों का भारतीय फैन्स ने खूब उत्साहवर्द्धन किया. 

इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब अफगानी स्प‍िनर राश‍िद खान कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान संग नाचने लगे. 

खुद इरफान ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस दौरान इरफान और राश‍िद खान की जुगलबंदी देखने लायक थी. बाद में इरफान ने राश‍िद को गले लगा ल‍िया. 

इरफान ने वीडियो को शेयर करते हुए ल‍िखा, उसने (राश‍िद)  वादा न‍िभाया... अब मेरी बारी. राश‍िद ने कहा था कि वो फ‍िर जीतेंगे और मैंने कहा था कि मैं डांस करुंगा. 

वैसे अफगानी ख‍िलाड़‍ियों को भारतीय फैन्स काफी पसंद करते हैं. दिल्ली में जब इंग्लैंड को अफगान‍िस्तान ने हराया था, तब भी भारतीय फैन्स काफी खुश द‍िखे थे. 

वहीं अफगान‍िस्तान से भी जश्न के कई वीडियोज और फोटो सामने आए. अफगानी लोग अपनी टीम के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन पर काफी खुश द‍िखे.