5 June 2024
Credit: Getty/X
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर लोकसभा सीट से शानदार जीत हासिल की.
टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को 85022 मतों से हराया.
yusuf pathan
yusuf pathan
इस जीत के साथ ही यूसुफ ने अधीर रंजन का 25 साल पुराना किला ध्वस्त कर दिया. अधीर रंजन लागातार पांच बार इस सीट पर चुनाव जीते थे.
अपने बड़े भाई की शानदार जीत के बाद इरफान पठान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इरफान ने खास अंदाज में यूसुफ को बधाई दी है.
इरफान पठान ने X पर लिखा, 'लाला यूसुफ ने अपने नेक उद्देश्य में अटूट विश्वास के साथ, अनुभवी राजनेताओं पर विजय पाने के लिए चुनौतीपूर्ण यात्रा शुरू की. ईमानदारी और अडिग संकल्प से लैस, आपके नेक इरादे परिवर्तनकारी कार्यों में तब्दील हों.'
इरफान ने आगे लिखा, 'इससे हमारे देश के नागरिकों का जीवन समृद्ध हो सकता है. मेरा भाई जीत गया.'
41 साल के यूसुफ पठान पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. यूसुफ पठान ने फरवरी 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायमेंट ले लिया था.
यूसुफ पठान टी20 वर्ल्ड कप (2007) और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. यूसुफ पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैचों में 27 की औसत से 810 रन बनाए.
वहीं 22 टी20 मैचों में उनके नाम 236 रन रहे. उन्होंने वनडे में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी ठोके. यूसुफ पठान ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी अपने नाम किए.