एनिवर्सरी पर इरफान पठान ने दिखाया पत्नी का चेहरा, ट्रोल्स को लगी मिर्ची

04 Feb 2024

Credit: Getty & Social Media

पूर्व भारतीय स्टार तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर इरफान पठान किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं.

इरफान सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं और अपने वीडियो और फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.

मगर इस बार इरफान ने अपनी पत्नी सफा बेग के साथ एक फोटो शेयर किया है, जिसमें सफा का चेहरा भी दिखाई दे रहा है.

इरफान ने पहली बार अपनी पत्नी का चेहरा दिखाया है. इससे पहले उन्होंने हर बार सफा का फोटो बुर्के वाला ही शेयर किया है.

पिछले साल वर्ल्ड कप के बीच इरफान ने एक पार्टी दी थी. तब भी सफा का बिना बुर्के वाला फोटो वायरल हुआ था. मगर इरफान ने शेयर नहीं किया था.

सफा का चेहरा दिखाने पर इरफान को फैन्स ट्रोल कर रहे हैं. कुछ इरफान को इस्लाम की दुहाई दे रहे हैं, तो कुछ ने कहा कि इतने दिन बाद ही क्यों.

बता दें कि 28 फरवरी 1994 को जन्मीं सफा बेग सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजीजिया में पली-बढ़ी हैं. इरफान और सफा की शादी 4 फरवरी 2016 को हुई थी

इस तरह इरफान पठान और सफा बेग की रविवार (4 फरवरी) को शादी की 8वीं एनिवर्सरी भी है. इरफान ने पोस्ट के जरिए यह बात शेयर भी की.

सफा बेग बेहद खूबसूरत हैं और मिडिल ईस्ट एशिया की एक बड़ी मॉडल भी रह चुकी हैं. उनकी तस्वीरें वहां की कई बड़ी फैशन मैगजीन में छपी हैं.