भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी काफी सुर्खियों में हैं.
बिधूड़ी ने 21 सितंबर को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.
विपक्षी नेताओं ने बिधूड़ी को निलंबित किए जाने की मांग की है. हालांकि संसदीय कामकाज के रिकॉर्ड से बिधूड़ी की टिप्पणियों को हटा दिया गया.
अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी रमेश बिधूड़ी पर निशाना साधा है.
इरफान पठान ने X पर लिखा,'यदि उकसाना (provocation) बंद नहीं होता है तो यह फैशन बन जाता है.' इरफान ने हैशटैग में पार्लियामेंट शब्द का प्रयोग किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने रमेश बिधूड़ी को भविष्य में इस तरह का आचरण दोहराए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
बिधूड़ी द्वारा आपत्तिजनक बयान दिये जाने के तत्काल बाद सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद प्रकट किया था.