पहली बार बिना बुर्के के नजर आईं इरफान पठान की पत्नी, तस्वीर वायरल

9 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

पूर्व भारतीय स्टार तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर इरफान पठान किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं.

भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तानी टीम ने दमदार जीत दर्ज की.

इस जीत के बाद इरफान ने जमकर डांस किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने अफगानी प्लेयर्स को अपने घर में एक पार्टी भी दी.

इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी, सिंगर अदनान सामी समेत पूरी अफगानी टीम नजर आई. इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

इन्हीं तस्वीरों में इरफान की पत्नी सफा बेग पहली बार बिना बुर्के के नजर आईं. इससे पहले उनकी बुर्के वाली तस्वीरें ही सामने आती थीं.

28 फरवरी 1994 को जन्मीं सफा बेग सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजीजिया में पली-बढ़ी हैं. इरफान और सफा की शादी 4 फरवरी 2016 को हुई थी

सफा बेग बेहद खूबसूरत हैं और मिडिल ईस्ट एशिया की एक बड़ी मॉडल भी रह चुकी हैं. उनकी तस्वीरें वहां की कई बड़ी फैशन मैगजीन में छपी हैं.

शादी के बाद सफा हमेशा ही बुर्के में नजर आई हैं. शायद यह पहला मौका है, जब सफा की बिना बुर्के वाली कोई फोटो इस तरह सामने आई है.