पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों, लेकिन अभी भी सुर्खियों में रहते हैं.
इरफान पठान इन दिनों कमेंट्री में अपना जलवा बिखेर रहे हैं, हाल ही में वह सानिया मिर्जा के एक इवेंट में पहुंचे थे.
Photos: Instagram/PTIइरफान यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे थे, उनके साथ उनकी पत्नी सफा बेग भी नज़र आईं.
Photos: Instagram/PTIसफा बेग यहां सिर पर दुपट्टा, चेहरे पर मास्क लगाए दिखीं. दोनों का बेटा इमरान भी इस दौरान साथ था.
इरफान पठान अक्सर अपनी वाइफ के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन हर बार उनका चेहरा ढका होता है.
कई बार फैन्स ने इरफान पठान को इस मुद्दे पर ट्रोल किया है, लेकिन हर बार उन्होंने इसे प्राइवेसी बताया है.
हालांकि, कुछ वीडियो इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें सफा बेग का चेहरा भी दिखा है.
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान-सफा बेग की शादी 2016 में हुई थी, दोनों के दो बेटे भी हैं.