Date: 07.03.2023 By: Aajtak Sports

वायरल हुईं इरफान पठान की वाइफ की तस्वीरें

इरफान पठान की फैमिली... 

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हों, लेकिन अभी भी सुर्खियों में रहते हैं.

Photos: Instagram/PTI

इरफान पठान इन दिनों कमेंट्री में अपना जलवा बिखेर रहे हैं, हाल ही में वह सानिया मिर्जा के एक इवेंट में पहुंचे थे.

Photos: Instagram/PTI

इरफान यहां अपने परिवार के साथ पहुंचे थे, उनके साथ उनकी पत्नी सफा बेग भी नज़र आईं. 

Photos: Instagram/PTI

सफा बेग यहां सिर पर दुपट्टा, चेहरे पर मास्क लगाए दिखीं. दोनों का बेटा इमरान भी इस दौरान साथ था.

Photos: Instagram/PTI

इरफान पठान अक्सर अपनी वाइफ के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन हर बार उनका चेहरा ढका होता है.

Photos: Instagram/PTI

कई बार फैन्स ने इरफान पठान को इस मुद्दे पर ट्रोल किया है, लेकिन हर बार उन्होंने इसे प्राइवेसी बताया है.

Photos: Instagram/PTI

हालांकि, कुछ वीडियो इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें सफा बेग का चेहरा भी दिखा है.

Photos: Instagram/PTI

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान-सफा बेग की शादी 2016 में हुई थी, दोनों के दो बेटे भी हैं.

Photos: Instagram/PTI