09 Feb 2025
आयरलैंड के बॉक्सर जॉन कूनी ने 28 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. खिताब हारने के एक सप्ताह उनका निधन हो गया है. कूनी के निधन से पूरा खेल जगह सदमे में हैं.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
मुक्केबाज जॉन कूनी नाथन हॉवेल्स के खिलाफ सेल्टिक सुपर-फेदरवेट खिताब हारने के एक सप्ताह बाद निधन हो गया.उन्हें मुकाबले के बाद आईसीयू में रखा गया था.
जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, मगर बचा नहीं पाए और कूनी ने दम तोड़ दिया. मुक्केबाज कूनी की मौत की घोषणा उनके प्रमोटर मार्क डनलप ने की.
इसमें कूनी परिवार और उनकी मंगेतर एमालीन का बयान भी है. बयान में कहा गया कि अपने जीवन के लिए एक सप्ताह तक संघर्ष करने के बाद जॉन कूनी का निधन हो गया.
उन्होंने कहा- एक बहुत प्यारा बेटा, भाई और साथी थे और हम सभी को यह भूलने में जीवन भर लग जाएगा कि वह कितने खास थे.भगवान आपकी आत्मा को शांति दे जॉन द किड कूनी.
उल्सटर हॉल में हॉवेल्स के साथ कूनी का मुकाबला नौवें दौर में रोक दिया गया था. चोट की वजह से उन्हें इंटरनल रक्तस्राव भी हुआ.
पहले तो रिंग में मेडिकल टीम ने उनकी जांच की. इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ला गया और अस्पताल ले जाया गया. जहां कूनी की सर्जरी की गई थी.