बुमराह का घटा कद! बांग्लादेश सीरीज में कौन होगा रोहित का डिप्टी?

8 Sep 2024

Credit: Getty/BCCI

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 8 सितंबर (रविवार) को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे.

स्क्वॉड में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ब्रेक पर थे.

हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि बुमराह को भारतीय टीम का उप-कप्तान नहीं बनाया गया है.

जब भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, तो बुमराह को टीम का उप-कप्तान चुना गया था.

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया था, जो भविष्य के कप्तान माने जा रहे हैं.

हालांकि अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से उप-कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की गई.

देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान यदि रोहित कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहेंगे, तो कप्तानी का जिम्मा कौन संभालेगा. पंत, बुमराह, अश्विन और गिल में से ही कोई ये जिम्मेदारी निभा सकते हैं.

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.