17 May 2024
Credit: Getty, AP, AFP
क्या पाकिस्तान टीम में सब कुछ ठीक चल रहा है, क्या पाकिस्तानी खिलाड़ियों में आपसी एकता की कमी है. इसी पर शाहीन आफरीदी ने कई बातें की हैं.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम के भीतर एकता के महत्व को रेखांकित किया.
PCB के पॉडकास्ट पर बोलते हुए आफरीदी ने इस बात पर जोर दिया कि हर परिवार में कभी-कभी होने वाली छोटी-मोटी असहमति के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम एकजुट रहती है.
आफरीदी बोले- कभी-कभी, हर परिवार में छोटी-मोटी असहमति होती रहती है, यहां तक कि भाइयों के बीच भी, लेकिन हमारी टीम में ऐसा कुछ नहीं है, हमारे खिलाड़ी एक-दूसरे की बात सुनते हैं. हमारा काम क्रिकेट खेलना और अपने देश में खुशी लाना है.
उन्होंने आगे कहा, 'हमारा उद्देश्य एकता के साथ खेलना है और यह बहस या विवाद का समय नहीं है, यह सभी के लिए एकमत होने का समय है.
पाकिस्तान 22 मई से इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज खेलेगा और 6 जून को टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने के लिए अमेरिका जाएगा.
पाकिस्तान टीम में हाल में न्यूजीलैंड सीरीज के बाद फूट की खबरें सामने आईं थीं.
पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने तब दावा किया था कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम की बात नहीं मान रहे हैं. वे फील्ड पर उनकी बेइज्जती कर रहे हैं.
बासित अली ने पाकिस्तानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर सारा बलोच के संग इंटरव्यू के दौरान कई चौंकाने वाले दावे किए थे.
उन्होंने दावा किया था कि बाबर आजम ने जब चौथे टी20 के दौरान एक फील्डर को दूसरे जगह पर जाने को कहा तो उसने मना कर दिया और कहा तुम खुद जाओ और उन्होंने ये वाकया खुद अपनी आंखों से देखा था.