23.8.24
Credit: Social Media, Getty
ईशान किशन हाल में उन भारतीय बल्लेबाजों की श्रेणी में शामिल हो गए, जिन्होंने गेंदबाजी में अपने हाथ आजमाए.
ईशान ने हाल में झारखंड की तरफ से हैदराबाद के खिलाफ बुची बाबू टूर्नामेंट में गेंदबाजी की.
ईशान ने मैच की पहली पारी में 2 ओवर किए और 5 रन दिए.
वैसे ऋषभ पंत दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाफ गेंदबाजी करते दिखे थे.
बात करें बुची बाबू टूर्नामेंट की तो मुकाबले को हैदराबाद की टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया था.
हालांकि ईशान किशन इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. वह पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में महज 5 रन ही बना सके.
ईशान किशन पिछले साल साउथ अफ्रीकी दौरे पर गई टी20 और टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें दोनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं मिला.
टेस्ट टीम से तब ईशान किशन ने नाम वापस लेने का अनुरोध किया था, ऐसी भी रिपोर्टें थीं कि वह टीम में थे तो लेकिन उनको मौके नहीं मिल रहे थे.
इस कारण उन्होंने तब मानसिक थकान का हवाला देते हुए तब टीम इंडिया के मैनेजमेंट से रेस्ट मांगा था.
लेकिन इसके बाद जब टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली तो उसमें ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया.
फिर ईशान टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए और हाल में आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखे थे.
ईशान किशन ने आईपीएल के 105 मैचों में 2644 रन 28.43 के एवरेज और 135.87 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. वहीं उनके नाम 56 शिकार भी हैं.
वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो ईशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे 933 रन, 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने कुल 36 शिकार किए हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. ईशान ने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.