ईशान ने तोड़ी चुप्पी, शेयर किया ये VIDEO, दिखा भौकाली अंदाज 

13 Jan 2024 

Credit: Instagram, BCCI

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंड‍िया का ऐलान कल (12 जनवरी) BCCI ने किया. 

अंग्रेजों के ख‍िलाफ टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे. 

यूपी के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पहली बार टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं. 

पहले दो टेस्ट मैचों की टीम से ईशान किशन का नाम गायब है, इस बारे में प्रेस र‍िलीज में BCCI ने कोई जानकारी नहीं दी.

 टीम में 3 विकेटकीपर हैं, ध्रुव के अलावा केएल राहुल और केएस भरत को भी बतौर विकेटकीपर जगह दी गई है. 

इसी बीच ईशान किशन ने आख‍िरकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह योगा, रन‍िंग और प्रैक्ट‍िस करते हुए नजर आए. 

उनके वीडियो को देख फैन्स का रिएक्शन भी आया और उन्होंने कहा कि ईशू आपके कमबैक का इंतजार है. 

किशन के लिए पिछले कुछ दिन उथल-पुथल भरे रहे हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान ब्रेक लिया, जिससे उनके बिहैव‍ियर पर सवाल उठे. 

हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगान‍िस्तान से पहले टी20 मैच से पहले स्पष्ट कर दिया कि ईशान किशन के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. 

द्रव‍िड़ ने 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि किशन अफगानिस्तान के ख‍िलाफ सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जैसे ही वह खुद को उपलब्ध करवाएंगे, उनके नाम पर विचार होगा. 

राहुल द्रव‍िड़ ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि ईशान को इसके लिए प्रथम श्रेणी मैच में अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. 

किशन दो टेस्ट, 27 वनडे, 32 टी20ई खेल चुके हैं, इसमें उनके नाम क्रमश: 78 , 933 , 796 रन हैं. वहीं टेस्ट में 5, वनडे में 15 और टी20 में 16 श‍िकार हैं. 

वो आख‍िरी बार वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली में खेलते द‍िखे, वहीं आख‍िरी टी20 ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ गुवाहाटी में था.