6 छक्के, 134 रन... चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले ईशान का तूफान, गेंदबाजों को धोया

23 Dec 2024

भारतीय घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच चरम पर है. यह टूर्नामेंट 21 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक होना है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

इसी बीच सोमवार (23 दिसंबर) को झारखंड की टीम ने ग्रुप-ए के अपने मुकाबले में मणिपुर को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

मुकाबले में भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने अपना जलवा दिखाया. उन्होंने झारखंड की ओर से कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान ने 50 ओवर के इस मैच में 78 गेंदों पर 134 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 6 छक्के और 16 चौके जमाए. 

इस पारी में ईशान किशन का स्ट्राइक रेट भी 171.79 का रहा. उनके अलावा उत्कर्ष सिंह ने 64 गेंदों पर 68 रनों की दमदार पारी खेली.

बता दें अगले साल के शुरुआत में चैम्पिंयस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होनी है. ऐसे में ईशान की यह तूफानी पारी भारतीय टीम में उनकी एंट्री करा सकती है.