ईशान किशन ने की धोनी की बराबरी, बना डाला ये रिकॉर्ड

Credit: BCCI, Getty, Social Media

ईशान किशन का बल्ला वनडे सीरीज में जमकर गरजा. उन्होंने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ 3 मैचों में 184 रन बनाए. 

किशन के इस प्रदर्शन के कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख‍िताब द‍िया गया. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शुरुआती दो वनडे में 52 और 55 रन बनाए थे. 

तीसरे वनडे में ईशान किशन ने 64 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदारी पारी खेली. इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 

इस दौरान वह किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज के सभी तीन मैचों में अर्धशतक बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. 

इससे पहले कृष्णम्माचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और श्रेयस अय्यर ऐसा कर चुके हैं. 

श्रीकांत ने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन अर्द्धशतक जमाए थे. वहीं वेंगसरकर और अजहरुद्दीन ने क्रमश: 1985 और 1993 में श्रीलंका के ख‍िलाफ यह कारनामा किया था.

महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन बार 50+ के स्कोर बनाए थे. 

वहीं श्रेयस अय्यर ने 2020 में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ द्व‍िपक्षीय सीरीज के तीन मैचों में लगातार 50 प्लस के स्कोर बनाए थे. 

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार 13वीं द्व‍िपक्षीय सीरीज में हराया. पोर्ट ऑफ स्पेन में हुए न‍िर्णायक मैच में टीम इंडिया ने 200 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

टीम इंड‍िया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 351 रन बनाए. शुभमन गिल (85), संजू सैमसन (51), ईशान किशन (77) सभी के बल्लों से रन न‍िकले. 

इस मैच के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. सूर्या ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाए. 

जवाब में खेलने उतरी विंडीज की टीम महज 35.3 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई.