18 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

कौन है ईशान किशन की गर्लफ्रेंड, रह चुकी हैं मिस इंडिया फाइनलिस्ट

Photo: Getty

ईशान किशन क्रिकेट के मैदान पर अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की धुलाई कर रनों का अंबार लगाने में माहिर हैं

Photo: Getty

इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक भी बनाया

Photo: Instagram/aditihundia

क्रिकेट के अलावा ईशान अपने निजी जीवन को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहते हैं

Photo: Instagram/aditihundia

ईशान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और सुर्खियों में बनी रहती हैं

Photo: Instagram/aditihundia

अदिति 2019 IPL सीजन के एक मैच में ईशान की टीम मुंबई इंडियंस को चीयर करने आई थीं

Photo: Instagram/aditihundia

इसी के बाद से दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कन्फर्म नहीं किया.

Photo: Instagram/aditihundia

मगर अदिति हुंडिया ईशान की हर एक शानदार पारी के बाद उनकी तस्वीर और पोस्ट शेयर करती हैं.

Photo: Instagram/aditihundia

24 साल के ईशान को अक्सर 25 साल की मॉडल अदिति के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया है.

Photo: Instagram/aditihundia

अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट और 2018 में Miss Supranational India भी रहीं