10th Dec 2022 By: Aajtak Sports

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड को जानते हैं आप?

By: Getty

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाकर धमाल मचा दिया.

Photo:  Getty

ईशान ने 131 बॉल पर 210 रन बनाए. जिसमें 24 चौके, 10 छक्के जड़े. उन्होंने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया था.

Photo: Getty

ईशान की इस डबल सेंचुरी ने क्रिकेट जगत के दिग्गजों समेत फैन्स को भी कायल कर दिया, उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं

Photo: Instagram

इसी बीच ईशान की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए किशन को अलग ही अंदाज में बधाई दी है

Photo: Instagram

अदिति ने ईशान का फोटो शेयर कर दिल और भावुक होने वाली इमोजी शेयर की. साथ ही बैटिंग वाली फोटो भी शेयर की

Photo: Instagram

अदिति 2019 में ईशान की IPL टीम मुंबई इंडियंस को एक मैच में चीयर करने आई थीं, तभी से दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है.

Photo: Instagram

हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कन्फर्म नहीं किया. अदिति ईशान की शानदार पारी के बाद उनकी तस्वीर शेयर करती हैं.

Video: Instagram

24 साल के ईशान किशन को अक्सर 25 साल की मॉडल अदिति हुंडिया के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया है.

Photo: Instagram

अदिति मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट और 2018 में Miss Supranational India भी रह चुकी हैं.